Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज व्यवस्ता कब लागू की गई थी?


A) 26 जनवरी, 1999
B) 26 जनवरी, 2001
C) 26 जनवरी, 2003
D) 26 जनवरी, 2005

Answer : B

Description :


राज्य मंत्रिपरिषद् ने पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सदृढ़ बनाने के लिए अब ग्राम पंचायत के बाद प्रत्येक गाँव में ग्राम सभा के द्वारा प्रत्येक ग्रामीण को सत्ता में सीधी भागीदारी का अधिकार देने का निर्णय लिया है। नए प्रावधान 26 जनवरी, 2001 से लागू हो चुके हैं, लेकिन अनुसूचित जनजाति क्षेत्र की पंचायतों में यह प्रावधान लागू नहीं होंगे। मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है जिसने ग्राम स्वराज्य की स्थापना की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कपास अनुसंधान केन्द्र स्थित है-


A) खंडवा में
B) खरगौन में
C) जबलपुर में
D) इन्दौर में

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें-


A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


नई उद्योग नीति 2010 के अनुसार कितनी राशि से ज्यादा स्थाई पूंजी निवेश वाले उद्योग को मेगा प्रोजेक्ट माना जाएगा?


A) 15 करोड़ रु. से अधिक
B) 20 करोड़ रु. से अधिक
C) 25 करोड़ रु. से अधिक
D) 30 करोड़ रु. से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?


A) श्री गुलशेर अहमद
B) श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर
C) पं. बृज मोहन मिश्रा
D) विश्वनाथ यादवराव तामस्कर

View Answer