Question :

'सोन' नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) अमरकंटक
B) जानापाव पहाड़ी
C) कालीभीत पहाड़ी
D) शिवपुरी पठार

Answer : A

Description :


सोन नदी मध्यप्रदेश की एक प्रमुख नदी है, जो नर्मदा नदी के समीप से अमरकंटक से निकलती है और 780 किमी. उत्तर की ओर बहती हुई पटना के पास गंगा नदी में मिल जाती है।


Related Questions - 1


निम्नांकित में से किस स्थान पर जैनियों के 108 मंदिर हैं?


A) खजुराहों (छतरपुर)
B) सोनागिरि (दतिया)
C) गोम्मटगिरि (इंदौर)
D) मुक्तागिरि (बैतूल)

View Answer

Related Questions - 2


चन्देल शासकों के समय मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र को ‘जेजाकभुक्ति’ कहा जाता था?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) नर्मदा घाटी
D) रीवा-पन्ना प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को कौन-सा पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई थी।


A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 4


मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?


A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठित ‘कालिदास सम्मान’ नवम्बर, 2012 में निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया था?


A) लता मंगेशकर
B) आमिर खान
C) अनुपम खेर
D) पंडित रविशंकर

View Answer