'सोन' नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?
A) अमरकंटक
B) जानापाव पहाड़ी
C) कालीभीत पहाड़ी
D) शिवपुरी पठार
Answer : A
Description :
सोन नदी मध्यप्रदेश की एक प्रमुख नदी है, जो नर्मदा नदी के समीप से अमरकंटक से निकलती है और 780 किमी. उत्तर की ओर बहती हुई पटना के पास गंगा नदी में मिल जाती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2010-11 से किसे सम्मानित किया गया है?
A) अनुराधा पौड़वाल
B) सोनू निगम
C) गुलजार
D) राजेश रोशन
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः
(अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय | 1. सागर |
(ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला | 2. भोपाल |
(स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान | 3. इन्दौर |
(द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी | 4. रीवा |
कूट : (अ) (ब) (स) (द)
A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के विकास प्रक्रिया में विद्यालयों को भागीदार बनाने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई है ?
A) शंखनाद योजना
B) मध्याह्र भोजन योजना
C) अभिनव योजना
D) पढ़ो एवं बढ़ो योजना
Related Questions - 4
91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के बाद मध्यप्रदेश विधान मंडल में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
A) 32
B) 33
C) 34
D) 35
Related Questions - 5
संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है-
A) ग्वालियर में
B) उज्जैन में
C) रीवा में
D) जबलपुर में