Question :
A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
Answer : C
मध्यप्रदेश के किस शहर में कचरा प्रबन्ध हेतु हुडको ने आर्थिक सहायता की योजना प्रस्तावित की है?
A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में नगरीय ठोस अपशिष्ट (कचरा) प्रबंध कार्ययोजना के अंतर्गत जमा बायो कचरे से खाद बनाने का संयंत्र लगाया जा रहा है। जिसके लिए हुडको ने 11 करोड़ 77 लाख की आर्थिक सहायता योजना प्रस्तावित की है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:
मेले का नाम | स्थान |
1. महामृत्युंजय का मेला | A. रीवा |
2. तेजाजी का मेला | B. सनावद (गुना) |
3. पीर बुधान का मेला | C. साँवरा (शिवपुरी) |
4. नागाजी का मेला | D. भोधरा (सीधी) |
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यान
C) संजय राष्ट्रीय उद्यान
D) वन्य विहार राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में स्प्रिट, अल्कोहल और कार्बन डाई ऑक्साइड बनाने का कारखाना कहाँ है?
A) होशंगाबाद
B) नेपानगर
C) देवास
D) रतलाम
Related Questions - 4
प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल कायथा किस जिले में स्थित है?
A) उज्जैन
B) सागर
C) छतरपुर
D) रतलाम
Related Questions - 5
प्रत्येक जिले में तारामण्डल स्थापित कर मध्यप्रदेश ने देश में कौन-सा स्थान प्राप्त किया गया है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा