Question :

मध्यप्रदेश के किस शहर में कचरा प्रबन्ध हेतु हुडको ने आर्थिक सहायता की योजना प्रस्तावित की है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में नगरीय ठोस अपशिष्ट (कचरा) प्रबंध कार्ययोजना के अंतर्गत जमा बायो कचरे से खाद बनाने का संयंत्र लगाया जा रहा है। जिसके लिए हुडको ने 11 करोड़ 77 लाख की आर्थिक सहायता योजना प्रस्तावित की है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

व्यक्ति समाधि स्थल

(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा                            (1) सांख्य सागर

(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा                 (2) जाधव सारग

(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि                       (3) ग्वालियर

(द) तात्या टोपे की समाधि                                (4) भोपाल समाधि

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 2


आल्हा ऊदल सम्बन्धित थे-


A) चंदेरी से
B) विदिशा से
C) महोबा से
D) पन्ना से

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘अपहरण’ विवाह अधिक प्रचलित है?


A) पनिका
B) भील
C) पारधी
D) कोल

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को कौन-सा पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई थी।


A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


संगीतकारों की उत्कृष्टता, सृजनात्मकता एवं निष्ठा का सम्मान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1980 में तानसेन सम्मान की स्थापना की गई थी। इस सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार कौन हैं?


A) श्रीमती हीराबाई बड़ोदकर
B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
C) पण्डित कृष्णा राव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer