Question :

मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?


A) दो
B) तीन
C) पाँच
D) छः

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश शासन के मानव संसाधन नियोजन विभाग ने तीन अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयोः सम्राट टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (डिग्री), विदिशा, माधव इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, ग्वालियर और श्री गोविन्दराम सेक्सरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस, इन्दौर को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के एक मात्र गैस आधारित विद्युत गृह भाण्डेर की विद्युत उत्पादन की स्थापित क्षमता कितनी है?


A) 150 मेगावॉट
B) 250 मेगावॉट
C) 300 मेगावॉट
D) 350 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


स्वतन्त्रता से पूर्व इन्दौर में किस रियासत का शासन था?


A) होल्कर
B) परमार
C) सिन्धिया
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में असत्य बताइए-


A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है


A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन

View Answer