Question :

मध्यप्रदेश के किस ग्राम के सभी निवासी संस्कृत जानते हैं?


A) मोहद
B) सुखैला
C) मालनपुर
D) रामपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का पूर्ण साक्षर जिला कहे जाने वाले नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाला गाँव ‘मोहद’ के सभी नागरिक संस्कृत में बात करते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?


A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी

View Answer

Related Questions - 2


एकलव्य शिक्षा विकास योजना प्रदेश में कब प्रारंभ की गई?


A) 1 सितम्बर, 2010
B) 1 नवम्बर, 2010
C) 15 नवम्बर, 2010
D) 1 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 3


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 4


जवारा नृत्य सम्बन्धित हैः


A) बघेलखण्ड से
B) निमाड से
C) मालवा से
D) बुदेलखण्ड से

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित युग्मों में असत्य बताइए-


A) पावागिरि - खरगौन
B) उदयगिरि - शहडोल
C) अमरकण्टक - शहडोल
D) भर्तृहरि गुफा - धार

View Answer