Question :

निम्न विद्युत परियोजनाओं को उनके विद्युत क्षमता के साथ सुमेलित कीजिए-

 

परियोजना विद्युत क्षमता
 A. माड़ी खेड़ा जल विद्युत परियोजना  (1) 17 मेगावॉट
 B. ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना  (2) 2000 मेगावॉट
 C. मालवा ताप विद्युत परियोजना  (3) 520 मेगावॉट
 D. चाँदनी ताप विद्युत परियोजना  (4) 60 मेगावॉट

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 3, 4, 1, 2

Answer : B

Description :


परियोजना विद्युत क्षमता
 A. माड़ी खेड़ा जल विद्युत परियोजना  (1) 60 मेगावॉट
 B. ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना  (2) 520 मेगावॉट
 C. मालवा ताप विद्युत परियोजना  (3) 2000 मेगावॉट
 D. चाँदनी ताप विद्युत परियोजना  (4) 17 मेगावॉट

Related Questions - 1


रक्षात्मक एवं भारी व्यावसायिक वाहन उत्पादन के लिए हेवी व्हीकल फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1955 में कहाँ की गई थी?


A) खमरिया
B) उज्जैन
C) जबलपुर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 3


योजना आयोग द्वारा आठवीं पंचवर्षीय योजना के लिए स्वीकृत वार्षिक योजना में सबसे अधिक रुपयों का प्रावधान किस क्षेत्र में किया गया था?


A) कृषि एवं सहकारिता
B) उद्योग एवं खनिज
C) कर्जा एवं शिक्षा
D) ग्रामीण क्षेत्र का विकास

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश से लौह अयस्क का निर्यात निम्न में से किस देश को किया जाता है?


A) जर्मनी
B) जापान
C) फ्रांस
D) 1 तथा 2 दोनों

View Answer