Question :

मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?


A) 26वाँ
B) 27वाँ
C) 28वाँ
D) 29वाँ

Answer : C

Description :


वर्ष 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में 28वाँ तथा पुरुष साक्षरता के मामले में 27वाँ स्थान है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 2


प्रत्येक जिले में तारामण्डल स्थापित कर मध्यप्रदेश ने देश में कौन-सा स्थान प्राप्त किया गया है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की ग्राम स्वाराज की इस नई व्यवस्था में ग्राम पंचायत की सभा को प्रतिनिधि इकाई माना गया है। इनमें प्रत्येक ग्राम में एक ग्राम सभा होती है।


A) चार
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?


A) राष्ट्रपति
B) राज्यापाल
C) अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग
D) अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer