Question :

मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?


A) 26वाँ
B) 27वाँ
C) 28वाँ
D) 29वाँ

Answer : C

Description :


वर्ष 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में 28वाँ तथा पुरुष साक्षरता के मामले में 27वाँ स्थान है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का बायोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र है-


A) नरसिंहगढ़
B) खजुराहो
C) अमरकटंक
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 2


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) श्री एम. अधिकारी
B) श्री एन. वी. लोहानी
C) श्री पी. व्ही. दीक्षित
D) श्री शीतला सहाय

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जल विद्युत केन्द्रों में कौन-सी उत्पादन क्षमता के साथ सुमेलित नहीं है?


A) बाण सागर जलविद्युत केन्द्र - 435 मेगावॉट
B) महेश्वर जल विद्युत केन्द - 320 मेगावॉट
C) बरगी जलविद्युत केन्द्र - 99 मेगावॉट
D) राणा प्रताप जल विद्युत केन्द्र - 172 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 5


राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्रों और उनसे संबंधित जिलों का कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

औद्योगिक केंद्र  :  जिला


A) मेघनगर : झाबुआ
B) पीलीखेड़ी : राजगढ़
C) मालनपुर : टीकमगढ़
D) बोरेगांव : छिंदवाड़ा

View Answer