Question :

निम्न में से कौन-कौनसा जल प्रपात नर्मदा नदी बनाती है?


A) कपिल धारा-दुग्धधारा
B) मंधार तथा दरदी
C) धुआँधार तथा सहस्त्र धारा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


नर्मदा नदी अपने उद्गम से 8 किमी. की दूरी पर कपिल धारा जलप्रपात तथा 100 किमी. आगे दुग्धधारा जलप्रपात जबलपुर के निकट धुआँधार जलप्रपात, महेश्वर के पास सहस्त्र धारा जलप्रपात तथा हण्डिया से बड़वाह के करीब मंधार तथा दरदी जल प्रपातों का निर्माण करती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

View Answer

Related Questions - 2


वोहरा समिति का कार्यक्षेत्र क्या था?


A) राज्यपालों की नियुक्ति
B) पुलिस आधार
C) राजनीतिज्ञ एवं अपराधी तत्वों का गठबंधन
D) वित्तीय सुधार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय ने विदेशी विश्वविद्यालय के साथ अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए सहमति दी है?


A) जे. एन. के. विश्वविद्यालय
B) डी. एन. विश्वविद्यालय
C) दुर्गावती विश्वविद्यालय
D) हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?


A) एच.एस. कॉमथ
B) एम.पी. श्रीवास्तव
C) आर.पी. नोहोन्हा
D) आर.पी. नायक

View Answer

Related Questions - 5


जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थस्थल कुंडलगिरि कहाँ स्थित है?


A) धार
B) होशंगाबाद
C) नरसिंहपुर
D) दमोह

View Answer