Question :

निम्न में से कौन-कौनसा जल प्रपात नर्मदा नदी बनाती है?


A) कपिल धारा-दुग्धधारा
B) मंधार तथा दरदी
C) धुआँधार तथा सहस्त्र धारा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


नर्मदा नदी अपने उद्गम से 8 किमी. की दूरी पर कपिल धारा जलप्रपात तथा 100 किमी. आगे दुग्धधारा जलप्रपात जबलपुर के निकट धुआँधार जलप्रपात, महेश्वर के पास सहस्त्र धारा जलप्रपात तथा हण्डिया से बड़वाह के करीब मंधार तथा दरदी जल प्रपातों का निर्माण करती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पुरुष हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन कार्यरत हैं?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में मध्यप्रदेश की बोली कौन नहीं है?


A) बुंदेली, निमाड़ी
B) बघेली, मालवी
C) भीली, ब्रजभाषा
D) इल्बी, अवधी

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान से नियमित वायु सेवा उपलब्ध है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer