Question :

निम्न में से कौन-कौनसा जल प्रपात नर्मदा नदी बनाती है?


A) कपिल धारा-दुग्धधारा
B) मंधार तथा दरदी
C) धुआँधार तथा सहस्त्र धारा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


नर्मदा नदी अपने उद्गम से 8 किमी. की दूरी पर कपिल धारा जलप्रपात तथा 100 किमी. आगे दुग्धधारा जलप्रपात जबलपुर के निकट धुआँधार जलप्रपात, महेश्वर के पास सहस्त्र धारा जलप्रपात तथा हण्डिया से बड़वाह के करीब मंधार तथा दरदी जल प्रपातों का निर्माण करती है।


Related Questions - 1


कालिदास के किस ग्रंथ में शिव-पार्वती विवाह की कथा का वर्णन मिलता है?


A) रघुवंश
B) कुमारसंभव
C) मेघदूत
D) विक्रमोउर्वशी

View Answer

Related Questions - 2


ताम्रपाषाणयुगीन स्थल कयथा निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) चम्बल
B) काली सिंध
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन है?


A) राष्ट्रीय चम्बल (मुरैना)
B) वन विहार (भोपाल)
C) सैलाना (रतलाम)
D) जीवाश्म (मण्डला)

View Answer

Related Questions - 4


माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?


A) रानी रुपमति नगर
B) बाज बहादुरनगर
C) शादियाबाद
D) हुसैनाबाद

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से भवभूति की रचना कौन-सी है?


A) महावीरचरित
B) मालती माधव
C) उत्तर रामचरित
D) उपर्युक्त सभी

View Answer