Question :
A) भारतीय नौसेना
B) भारतीय वायु सेना
C) भारतीय थल सेना
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
‘सेलिंग स्कूल’ खोलने में निम्न में से किसका सहयोग रहा है?
A) भारतीय नौसेना
B) भारतीय वायु सेना
C) भारतीय थल सेना
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
Description :
देश का पहला ‘सेलिंग स्कूल’ भोपाल में स्थापित करने में भारतीय नौसेना का सहयोग मुख्य रुप से रहा है। इस केन्द्र का संचालन भारतीय नौसेना के उच्च अधिकारी और विभागीय प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?
A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन
Related Questions - 2
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 3
निम्नलिखित नगरों में से किसकी जनसंख्या बीस लाख से अधिक है?
A) इन्दौर
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
पंचायतों को कर लगाने का अधिकार दे सकता है-
A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) राज्य विधान मंडल
D) उच्च न्यायालय