Question :

मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति के अंतर्गत आमोद-प्रमोद एवं व्यावसयिक पर्यटन के लिए चयनित स्थानों में कौन-सा शामिल है?


A) खजुराहो
B) साँची
C) सतपुड़ा
D) ओरछा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति के अनुसार आमोद-प्रमोद एवं व्यावसायिक पर्यटन के लिए पचमढ़ी, मेनपाट, खजुराहो, तामिया, भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर, जबलपुर आदि स्थलों को मान्यता दी गई है। खजुराहों को सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रुप में भी मान्यता प्रदान की गई है।


Related Questions - 1


देश का प्रथम विकलांक पुनर्वास केन्द्र प्रदेश में कहाँ स्थापित किया गया है?


A) सागर
B) धार
C) जबलपुर
D) सतना

View Answer

Related Questions - 2


महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की साधना स्थली के रुप में कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?


A) ग्यारसपुर में
B) ओरछा
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 3


विक्रम पुरस्कार की स्थापना कब हुई?


A) 1990
B) 1992
C) 1995
D) 1997

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 5


महापौर किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?


A) प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल
B) मेयर इन कॉन्सिल
C) नगरपालिका कार्य समिति
D) नगर पालिका कोष समिति

View Answer