मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति के अंतर्गत आमोद-प्रमोद एवं व्यावसयिक पर्यटन के लिए चयनित स्थानों में कौन-सा शामिल है?
A) खजुराहो
B) साँची
C) सतपुड़ा
D) ओरछा
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति के अनुसार आमोद-प्रमोद एवं व्यावसायिक पर्यटन के लिए पचमढ़ी, मेनपाट, खजुराहो, तामिया, भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर, जबलपुर आदि स्थलों को मान्यता दी गई है। खजुराहों को सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रुप में भी मान्यता प्रदान की गई है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ग्राम सभा के सदस्य कौन हो सकते हैं?
A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग
Related Questions - 2
निम्न विद्युत परियोजनाओं को उनके विद्युत क्षमता के साथ सुमेलित कीजिए-
परियोजना | विद्युत क्षमता |
A. माड़ी खेड़ा जल विद्युत परियोजना | (1) 17 मेगावॉट |
B. ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना | (2) 2000 मेगावॉट |
C. मालवा ताप विद्युत परियोजना | (3) 520 मेगावॉट |
D. चाँदनी ताप विद्युत परियोजना | (4) 60 मेगावॉट |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 3, 4, 1, 2
Related Questions - 3
इनका सामाजिक संगठन प्रजातांत्रिक है। इनमें संयुक्त और वैयक्तिक दोनों प्रकार के परिवार मिलते हैं। इन परिवारों में स्त्रियों, पुरुषों और बच्चों के लिए स्पष्ट कार्य विभाजन रहता है।
उपर्युक्त कथन निम्नलिखित किस जनजाति के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त है?
A) मारिया
B) सहरिया
C) अगरिया
D) पनिका
Related Questions - 4
डायनासोर जीवाश्म (Fossil) राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस जिले मे की जा रही है?
A) बालाघाट
B) मंदसौर
C) धार
D) मंडला
Related Questions - 5
2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत क्या है?
A) 66.6
B) 63.7
C) 74.1
D) 78.7