Question :

मध्य प्रदेश में पीली क्रांति का संबंध किससे है?


A) मूँगफली, चना एवं सरसों
B) सोयाबीन, अलसी एवं सरसों
C) सूरजमुखी, सोयाबीन एवं अरहर
D) होहोबा, कपास एवं तुअर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में मुख्य रूप चावल का प्रदेश पूर्वी तथा दक्षिण पूर्वी प्रदेश कहलाता है, इसके अंतर्गत सीधी, शहडोल बालाघाट, मण्डला, जबलपुर आदि जिले शामिल हैं।


Related Questions - 1


खैर वृक्ष से क्या निकाला जाता है?


A) तेल
B) गोंद
C) लाख
D) कत्था

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?

 

खनिज उत्पादन क्षेत्र
 A. सुरमा  1. सीधी
 B. ग्रेफाइट  2. जबलपुर
 C. टंगस्टन  3. बैतूल
 D. कोरण्डम  4. होशंगाबाद

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी हैं-


A) मुश्ताक अली, कर्नल सी.के.नायडू
B) नरेन्द्र हिरवानी, अभय खुरासिया
C) मोहनीश मिश्रा, सचिन धोलपुरे
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में देश के कुल बाघ संख्या का कितने प्रतिशत बाघ पाये जाते हैं?


A) 8 प्रतिशत
B) 12 प्रतिशत
C) 19 प्रतिशत
D) 22 प्रतिशत

View Answer