Question :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का क्या उद्देश्य था?


A) मानव अधिकारों को बेहतर संरक्षण
B) मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन
C) राज्य में मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का उद्देश्य-

 

(i) मानव अधिकारों को बेहतर संरक्षण

(ii) मानव अधिकारों सुरक्षा आयोग का गठन

(iii) राज्य में मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन


Related Questions - 1


राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के विकास प्रक्रिया में विद्यालयों को भागीदार बनाने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई है ? 


A) शंखनाद योजना
B) मध्याह्र भोजन योजना
C) अभिनव योजना
D) पढ़ो एवं बढ़ो योजना

View Answer

Related Questions - 4


जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?


A) कोल
B) गोंड
C) बैगा
D) भारिया

View Answer