Question :

मध्यप्रदेश के किन जिलों में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?


A) सागर, छिंदवाड़ा, छतरपुर
B) मण्डला, बालाघाट, सीधी
C) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम
D) इन्दौर, देवास, उज्जैन

Answer : A

Description :


ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन प्रदेश के सागर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, पन्ना, बैतूल, सिवनी और होशंगाबाद जिले में पाए जाते हैं। इन वनों में उत्तम इमारती लकडियों की प्राप्ति होती है।


Related Questions - 1


उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है?


A) नॉदर्नटोला
B) निमरानी
C) जग्गा खेड़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


उज्जैन में क्या है?


A) मंगलनाथ मंदिर
B) संदीपनी आश्रम
C) कलियादाह महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के प्रथम सूचना आयुक्त कौन थे?


A) टी. एन. श्रीवास्तव
B) विजय प्रताप देशमुख
C) सी. के. कुकरेजा
D) सी. के. पंडित

View Answer