Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

Answer : D

Description :


पेंच परियोजना महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की अन्तर्राज्यीय परियोजना है। यह छिंदवाड़ा जिले के मंचगोरा ग्राम के निकट पेंच नदी पर स्थित है। जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना स्थित है।


Related Questions - 1


सत्य कथन का चयन करें:


A) मध्य प्रदेश का खाद्यान्न उत्पादन में देश में चौथा स्थान है
B) सोयाबीन, चना, अलसी, दलहन, अफीम के उत्पादन में प्रदेश का देश की में प्रथम स्थान है
C) ज्वार, तिल, तिलहन एवं अरहर के उत्पादन में प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश विधान सभा भंग करने की सलाह राज्यपाल को कौन दे सकता है?


A) मुख्य मंत्री
B) विधानसभा अध्यक्ष
C) विधानसभा
D) मंत्रिमंडल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा पहला 'सैलरिच' जैविक खाद संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?


A) गुना
B) सीहोर
C) श्योपुर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?


A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला सम्भाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) सागर
D) उज्जैन

View Answer