Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

Answer : D

Description :


पेंच परियोजना महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की अन्तर्राज्यीय परियोजना है। यह छिंदवाड़ा जिले के मंचगोरा ग्राम के निकट पेंच नदी पर स्थित है। जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना स्थित है।


Related Questions - 1


प्रत्येक जिले में तारामण्डल स्थापित कर मध्यप्रदेश ने देश में कौन-सा स्थान प्राप्त किया गया है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?


A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिहोर में खेल स्कूल कब स्थापित किया गया था?


A) 1996
B) 1998
C) 2000
D) 2003

View Answer

Related Questions - 4


महेश्वरी साड़ियाँ इस जिले में निर्मित होती हैं-


A) खंडवा
B) खरगौन
C) उज्जैन
D) देवास

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer