Question :

निम्नलिखित में किस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला राष्ट्रीय उद्यान कान्हा-किसली जिसका क्षेत्रफल 940 वर्ग किमी. है लेकिन प्रश्न में दिये विकल्पों में सतपुड़ राष्ट्रीय उद्यान सर्वाधिक क्षेत्रफल वाल राष्ट्रीय उद्यान है, जिसका क्षेत्रफल 543 वर्ग किमी. है, जबकि माधव का 337 वर्ग किमी., बाँधवगढ़ का 437 वर्ग किमी. तथा पेंच का 293 वर्ग किमी. क्षेत्रफल है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कुड़प्पा क्रम की चट्टानें कहाँ पायी जाती हैं?


A) बिजावर
B) पन्ना
C) छतरपुर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में प्लाटून कमांडरों को प्रशिक्षण कहाँ दिया जाता है?


A) छतरपुर
B) जबलपुर
C) शाजापुर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


विश्वविख्यात् खजुराहों के मन्दिरों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 22
C) 25
D) 28

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer