Question :

गूजरी महल किसने बनवाया था?


A) सूरजसेन ने
B) मानसिंह ने
C) तेजकरण ने
D) अकबर ने

Answer : B

Description :


ग्वालियर के शासक मानसिंह तोमर ने 1486-1516 के मध्य अपनी प्रेमिका ‘मृगनयनी’ (जो गूजरी जाति की थी) के लिए ग्वालियर के दुर्ग में किले के द्वार के निकट एक कलात्मक एवं सुन्दर महल का निर्माण करवाया था, जिसे गूजरी महल के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?


A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का निम्न में कौन-सा खेल पुरस्कार नहीं है?


A) विक्रम
B) एकलव्य
C) विश्वामित्र
D) वागेश्वरी

View Answer

Related Questions - 3


महिष्मती नगर को किसने बसाया था?


A) परमार शासक
B) चंदेल शासक
C) हैहय शासक
D) नाग शासक

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर
B) भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इन्दौर
C) जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना
D) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र सौंपी गयी है?


A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) अमरकंटक
D) राजघाट

View Answer