मध्यप्रदेश में कितने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र हैं?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में 8 पशु प्रजनन प्रक्षेत्र है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के जबलपुर में एक साण्ड प्रजनन प्रक्षेत्र कार्यरत है। साथ ही प्रदेश में स्थानीय नस्ल की भेड़ों के सुधार के लिए भेड़ एवं ऊन विस्तार केन्द्र की स्थापना की गई है। वर्ष 2012-13 के बजट में भोपाल में प्रदेश की प्रथम भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला स्थापित करना प्रस्तावित है। इसके माध्यम से अल्प उत्पादन मादा पशुओं से उच्च उत्पादन वंशावली के बछड़े-बछड़ियाँ तैयार की जा सकेंगी।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की किन दो नदियों का संगम स्थल 'प्राणहिता' कहलाता है?
A) बेनगंगा-वर्धा
B) कुंवारी-वर्धा
C) कुनू-पार्वती
D) तवा-क्षिप्रा
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?
A) मालवा का पठार
B) छत्तीसगढ़ का पठार
C) नर्मदा घाटी
D) बुन्देलखण्ड
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?
A) कोल
B) गोंड
C) बैगा
D) भारिया
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?
A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं
Related Questions - 5
अलीराजपुर जिला विधिवत रुप में कब अस्तित्व में आया?
A) 10 मार्च, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 17 मई, 2008
D) 21 जून, 2008