‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम
Answer : B
Description :
पंडित माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म 4 अप्रैल, 1889 को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के बाबई ग्राम में हुआ था। टिगरिया ग्राम भवानी प्रसाद मिश्र, श्योपुर ग्राम गजानन माधव मुक्तिबोध तथा जमानी ग्राम हरिशंकर परसाई की जन्म स्थली है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में प्रथम बाघ सप्ताह कहाँ मनाया गया?
A) वन विहार
B) रालामण्डल
C) माधव राष्ट्रीय उद्यान
D) कान्हा-किसली
Related Questions - 2
‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?
A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007
Related Questions - 3
ओंकारेश्वर परियोजना निम्न में से किस स्थान के निकट निर्माणाधीन है?
A) बेलहारा
B) गांगीवाड़ा
C) मान्धाता
D) देवली
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?
(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।
(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।
(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।
(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।
सही कुटों का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3
Related Questions - 5
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(अ) नवदाटोली | 1. अशोक के लघु शिलालेख से |
(ब) एरण | 2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से |
(स) त्रिपुरी | 3. सती प्रथा के साक्ष्य से |
(द) गुर्ज्जरा | 4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से |
A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3