Question :

'पन्ना' की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्न में से किस क्रम के अंतर्गत आती हैं?


A) बिजावर क्रम
B) ग्वालियर क्रम
C) सौंसर क्रम
D) संकोली क्रम

Answer : A

Description :


निचले कुड़प्पा शैल समूह की ऊपरी तहें बिजावर क्रम के नाम से पुकारी जाती है। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट मिलती है तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। इसी के अंतर्गत पन्ना की प्रसिद्ध हीरे खानें आती हैं।


Related Questions - 1


गौर नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?


A) बैगा
B) मुड़िया
C) दंदामी माड़िया
D) कोरकू

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों मे से किसकी मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लम्बाई है?


A) एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर- देवास-बॉम्बे (मुम्बई)
B) एन.एच.-7, वाराणसी-रीवा-जबलपुर-सेलम
C) एन.एच.-12, जबलपुर-भोपाल-जयपुर
D) एन.एच.-26, झाँसी-सागर-लखना दौन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का कौन-सा सम्मान राष्ट्रीय स्तर की हिंदी कविता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
B) किशोर कुमार सम्मान
C) शरद जोशी सम्मान
D) इंदिरा गाँधी राज्य पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 4


तानसेन पुरस्कार की प्रारंभ में कितनी राशि थी?


A) 5 हजार रु
B) 25 हजार रु
C) 50 हजार रु
D) 1 लाख

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने पॉलिथीन वितरण एवं प्रयोग पर प्रतिबंध कब लगाया?


A) दिसम्बर, 2003
B) जनवरी, 2004
C) सितम्बर, 2005
D) जनवरी, 2006

View Answer