Question :

'पन्ना' की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्न में से किस क्रम के अंतर्गत आती हैं?


A) बिजावर क्रम
B) ग्वालियर क्रम
C) सौंसर क्रम
D) संकोली क्रम

Answer : A

Description :


निचले कुड़प्पा शैल समूह की ऊपरी तहें बिजावर क्रम के नाम से पुकारी जाती है। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट मिलती है तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। इसी के अंतर्गत पन्ना की प्रसिद्ध हीरे खानें आती हैं।


Related Questions - 1


पूर्व में मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी वाला सीधी जिला के स्थान पर अब यह खिताब निम्नलिखित किस जिले को मिल गया है?


A) सिंगरौली
B) उमरिया
C) खरगौन
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


मण्डला स्थित मोती महल का निर्माण निम्नलिखित किस शासक द्वारा कराया गया?


A) वीरसिंह देव
B) मदन शाह
C) ह्रदय शाह
D) नरेन्द्र शाह

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः

 

साहित्यकार   -   रचना


A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) नवसाहसांक चरित
C) सिद्धान्त संग्रह
D) तत्वप्रकाश

View Answer

Related Questions - 5


एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन कारखाना कहाँ स्थित है?


A) उज्जैन
B) भोपाल
C) धार
D) जबलपुर

View Answer