'पन्ना' की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्न में से किस क्रम के अंतर्गत आती हैं?
A) बिजावर क्रम
B) ग्वालियर क्रम
C) सौंसर क्रम
D) संकोली क्रम
Answer : A
Description :
निचले कुड़प्पा शैल समूह की ऊपरी तहें बिजावर क्रम के नाम से पुकारी जाती है। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट मिलती है तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। इसी के अंतर्गत पन्ना की प्रसिद्ध हीरे खानें आती हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
A) माधवराज सिंधिया
B) बाजीराव सिंधिया
C) महादजी सिंधिया
D) जीवाजी राव सिंधिया
Related Questions - 3
निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?
| नदियाँ | अवसान स्थल |
| (A) ताप्ती | (1) चम्बल |
| (B) कुनू | (2) नर्मदा |
| (C) बेतवा | (3) अरब सागर |
| (D) गार | (4) यमुना |
कूट : A, B, C, D
A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 4
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का संशोधित अधिनियम किस अधिनियम द्वारा प्रतिस्थपित किया गया है?
A) अधिनियम 2005
B) अधिनियम 2006
C) अधिनियम 2011
D) अधिनियम 2012
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति समाधि स्थल
(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा (1) सांख्य सागर
(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा (2) जाधव सारग
(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि (3) ग्वालियर
(द) तात्या टोपे की समाधि (4) भोपाल समाधि
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3