Question :

'पन्ना' की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्न में से किस क्रम के अंतर्गत आती हैं?


A) बिजावर क्रम
B) ग्वालियर क्रम
C) सौंसर क्रम
D) संकोली क्रम

Answer : A

Description :


निचले कुड़प्पा शैल समूह की ऊपरी तहें बिजावर क्रम के नाम से पुकारी जाती है। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट मिलती है तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। इसी के अंतर्गत पन्ना की प्रसिद्ध हीरे खानें आती हैं।


Related Questions - 1


एक जनजाति में मामा/बुआ की लड़की से विवाह करना सर्वात्तम माना जाता है जिसे वे दूध लौटाना कहते हैं, यह प्रथा निम्नलिखित में से किस जनजाति में है?


A) कोरकू
B) गोंड
C) कोल
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश को निम्नलिखित किस राज्य के रुप में भी जाना जाता है?


A) लॉयन स्टेट
B) टाइगर स्टेट
C) डायमण्ड स्टेट
D) सोयाबीन स्टेट

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कितनी जनपद पंचायतें हैं?


A) 309
B) 311
C) 313
D) 327

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की उस महिला का नाम बताइये, जिसका नाम वर्ष 2008-09 में लिम्का बुक में दर्ज किया गया था?


A) किरण शेखर
B) कामिनी सिंह
C) सुनीता पटेल
D) आकांक्षा खेर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाले राज्यों की संख्या है-


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer