Question :

मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा ‘मध्य पर्व’ नामक आयोजन कब शुर किया गया था?


A) 1 नवम्बर, 1999
B) 1 नवम्बर, 2000
C) 1 नवम्बर, 2001
D) 1 दिसम्बर, 2002

Answer : A

Description :


भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश की संस्कृति से लेकर उसकी कला तथा साहित्य जैसे शीर्षकों पर प्रकाश डाला जाता है।


Related Questions - 1


1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?


A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत की नियुक्ति कौन करता है?


A) प्रधानमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) उपराष्ट्रपति
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल गैस घटना किस कंपनी में घटित हुई?


A) कार्बरिल
B) सेविल
C) मिक
D) यूनियन कार्बोइड

View Answer

Related Questions - 4


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में मानसिक चिकित्सालय स्थित है?


A) जबलपुर
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) मंदसौर

View Answer