Question :

मध्य प्रदेश के किस हवाई-अड्डे का नाम राजा भोज हवाई-अड्डा रखा गया है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) ग्वालियर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में पाँच हवाई-अड्डे क्रमशः से भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं खजुराहो है। इनमें से भोपाल हवाई-अड्डे का नाम राजा भोज हवाई-अड्डा रखा गया है, जबकि इन्दौर हवाई अड्डे का नाम बदलकर देवी अहिल्याबाई हवाई-अड्डा कर दिया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस इस दिन है-


A) 1 नवम्बर, 1951
B) 2 नवम्बर, 1957
C) 1 नवम्बर, 1956
D) 26 जनवरी, 1950

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?


A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किन नगरों के महापौर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया?

 

(1) इंदौर

(2) भोपाल

(3) जबलपुर

(4) ग्वालियर

(5) उज्जैन

 

सही कूट को चुनें-


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4, 5
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 4


ग्वालियर दुर्ग में स्थित निम्नलिखित कौन-सा मन्दिर सबसे ऊँचा है?


A) सास-बहू का मन्दिर
B) तेली का मन्दिर
C) चतुर्भुज मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर

View Answer

Related Questions - 5


मालवा के पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन-सी है?


A) धजारी
B) गुरु शिखर
C) सिगार
D) जनापाव

View Answer