Question :

मध्य प्रदेश के किस हवाई-अड्डे का नाम राजा भोज हवाई-अड्डा रखा गया है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) ग्वालियर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में पाँच हवाई-अड्डे क्रमशः से भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं खजुराहो है। इनमें से भोपाल हवाई-अड्डे का नाम राजा भोज हवाई-अड्डा रखा गया है, जबकि इन्दौर हवाई अड्डे का नाम बदलकर देवी अहिल्याबाई हवाई-अड्डा कर दिया गया।


Related Questions - 1


बाबा शाहबुद्दीन की मजार कहाँ स्थित है?


A) निमाड़
B) नीमच
C) सिवनी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ?


A) जटकरा
B) पीतनगर
C) तादौल
D) हथनौरा

View Answer

Related Questions - 3


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?


A) NH-27
B) NH-76
C) NH-59A
D) NH-86A

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश के सर्वाधिक जनघनत्व वाला संभाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) सागर
C) इन्दौर
D) चम्बल

View Answer