Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में ‘फिलेटेलिक ब्यूरो’ की स्थापना नहीं की गई है?


A) उज्जैन
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

Answer : A

Description :


भोपाल, इन्दौर एवं ग्वालियर के पश्चात् मध्यप्रदेश में चौथा फिलेटेलिक ब्यूरो जबलपुर में स्थापित किया गया है। इससे इस क्षेत्र में डाक टिकट संग्रह करने वालों को प्रथम दिवस ही आवरण सहित नए डाक टिकट आसानी से प्राप्त हो सकेंगे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा वाहन प्रशिक्षण स्कूल कहाँ स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?


A) रीवा
B) इन्दौर
C) विदिशा
D) देवास

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में गोंडवाना (सोन चिड़िया) के संरक्षण हेतु प्रसिद्ध अभयारण्य है-


A) करेरा
B) पनपथा
C) बोरी
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में तीसरी एवं चौथी पंचवर्षीय योजना के बीच अन्तराल में कौन-सी योजना क्रियान्वित की गई थी?


A) अल्पकालिक
B) दीर्घकालिक
C) द्विवार्षिक
D) वार्षिक

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer