Question :

वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?


A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट

Answer : C

Description :


500 मेगावॉट की नई यूनिट वीरसिंहपुर (शहडोल) से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 3550 मेगावॉट हो जायेगी।


Related Questions - 1


नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है-


A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) सहमति से

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी जनजाति अपनी उत्पत्ति महाभारत के कौरवों से मानती है?


A) कमार
B) सहरिया
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer

Related Questions - 3


1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?


A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?


A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 5


बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?


A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer