Question :

वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?


A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट

Answer : C

Description :


500 मेगावॉट की नई यूनिट वीरसिंहपुर (शहडोल) से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 3550 मेगावॉट हो जायेगी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक महाविद्यालय किस विश्वविद्यालय के अंतर्गत आते हैं?


A) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
B) विक्रम विश्वविद्यालय
C) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
D) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?


A) कंदरिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


A) डॉ. हिदायतुल्ला
B) डॉ. फजल अली
C) डॉ. के. एम. पनिकर
D) पं. ह्रदयनाथ कुँजरु

View Answer