Question :

मध्य प्रदेश में नमक सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1925
B) 1930
C) 1932
D) 1935

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के सिवनी में 1930 में श्री दुर्गाशंकर मेहता ने गाँधी चौक पर नमक बनाकर ‘नमक सत्याग्रह’ किया। जबकि जबलपुर में 6 अप्रैल, 1930 को सेठ गोविन्द दास एवं पण्डित द्वारका प्रसाद मिश्र ने ‘नमक सत्याग्रह’ आरंभ किया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की पहली हितग्राही बनने का गौरव किसे मिला?


A) लक्षिता जैन
B) गार्गी जैन
C) सुहासिनी जैन
D) सरोज सोनकर

View Answer

Related Questions - 3


किस जिले में बघेली भाषा नहीं बोली जाती है?


A) रिवा
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग कुल सड़क मार्ग का कितना प्रतिशत है?


A) 4.12 प्रतिशत
B) 5.30 प्रतिशत
C) 6.52 प्रतिशत
D) 7.15 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?


A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर

View Answer