Question :

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) दतिया
B) पन्ना
C) रीवा
D) सीधी

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सबसे अधिक जनसंख्या का प्रतिशत (26.4%) है, जबकि दतिया (25.5%) टीकमगढ़ (25.0%) शाजापुर (23.4%) तथा छतरपुर (23.0%) जनसंख्या प्रतिशत के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे एवं पाँचवें स्थान पर है।


Related Questions - 1


'गंगा कल्याण' योजना किससे संबंधित है?


A) सूखे कुओं एवं तालाबों के पुनरुद्धार से
B) निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने से
C) बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के बचाव से
D) कृषि शिक्षा के विकास से

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना किस जिले में की गई है?


A) भोपाल
B) कटनी
C) दतिया
D) उमरिया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की?


A) सेठ दीपचंद
B) मास्टर लालसिंह
C) संग्राम सिंह
D) राजगोपाल किंकर

View Answer

Related Questions - 5


पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक उत्थान एवं कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधिय के लिए मध्यप्रदेश के बजट (2013 -14) में कितनी राशि का प्रावधान प्रस्तावित किया गया था ?


A) 548 करोड़ रु.
B) 572 करोड़ रु.
C) 583 करोड़ रु.
D) 749 करोड़ रु.

View Answer