Question :

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) दतिया
B) पन्ना
C) रीवा
D) सीधी

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सबसे अधिक जनसंख्या का प्रतिशत (26.4%) है, जबकि दतिया (25.5%) टीकमगढ़ (25.0%) शाजापुर (23.4%) तथा छतरपुर (23.0%) जनसंख्या प्रतिशत के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे एवं पाँचवें स्थान पर है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

View Answer

Related Questions - 3


केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश की कितनी हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी?


A) 3.90 लाख
B) 4.90 लाख
C) 5.50 लाख
D) 6.50 लाख

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धोपकरण कारखाना नहीं है?


A) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया)
B) गन गैरिज फैक्ट्री (जबलपुर)
C) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (जबलपुर)
D) ग्रे आयरन फैक्ट्री (जबलपुर)

View Answer