Question :
A) दतिया
B) पन्ना
C) रीवा
D) सीधी
Answer : A
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A) दतिया
B) पन्ना
C) रीवा
D) सीधी
Answer : A
Description :
2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सबसे अधिक जनसंख्या का प्रतिशत (26.4%) है, जबकि दतिया (25.5%) टीकमगढ़ (25.0%) शाजापुर (23.4%) तथा छतरपुर (23.0%) जनसंख्या प्रतिशत के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे एवं पाँचवें स्थान पर है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः
नृत्य - जनजाति
A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा
Related Questions - 2
वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?
A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी
Related Questions - 3
केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश की कितनी हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी?
A) 3.90 लाख
B) 4.90 लाख
C) 5.50 लाख
D) 6.50 लाख
Related Questions - 4
खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?
A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धोपकरण कारखाना नहीं है?
A) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया)
B) गन गैरिज फैक्ट्री (जबलपुर)
C) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (जबलपुर)
D) ग्रे आयरन फैक्ट्री (जबलपुर)