Question :

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) दतिया
B) पन्ना
C) रीवा
D) सीधी

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सबसे अधिक जनसंख्या का प्रतिशत (26.4%) है, जबकि दतिया (25.5%) टीकमगढ़ (25.0%) शाजापुर (23.4%) तथा छतरपुर (23.0%) जनसंख्या प्रतिशत के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे एवं पाँचवें स्थान पर है।


Related Questions - 1


निम्नांकित में से किस स्थान पर जैनियों के 108 मंदिर हैं?


A) खजुराहों (छतरपुर)
B) सोनागिरि (दतिया)
C) गोम्मटगिरि (इंदौर)
D) मुक्तागिरि (बैतूल)

View Answer

Related Questions - 2


अगासोह (बीना) की तेलशोधन रिफाइनरी किस देश के सहयोग से बनी है?


A) कुवैत
B) इराक
C) जोर्डन
D) ओमान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

View Answer

Related Questions - 4


केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है?


A) नॉदर्नटोला
B) निमरानी
C) जग्गा खेड़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :

 

(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है

(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है

(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।

(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।

(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।

 

सत्य कूट का चयन करें:


A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer