Question :

‘लोहासुर’ किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?


A) उरांव
B) पनिका
C) सहरिया
D) अगरिया

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की अगरिया जनजाति का मुख्य देवता ‘लोहासुर’ है। जिसका निवास धधकती हुई भट्ठियों में माना जाता है। अगरिया लोग अपने देवता को काली मुर्गी की भेंट चढ़ाते हैं। इनका प्रिय भोजन सूअर का माँस है।


Related Questions - 1


शिक्षा गारण्टी योजना में कितने दिनों के अंदर स्कूल खोले जाने का प्रावधान है?


A) 60 दिन
B) 80 दिन
C) 90 दिन
D) 110 दिन

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?


A) श्योपुर
B) रीवा
C) छतरपुर
D) सिंगरौली

View Answer

Related Questions - 3


बाबर के आक्रमण के समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?


A) चंदेरी का किला
B) गिन्नौरगड़ का किला
C) रायसेन का दुर्ग
D) ओरछा दुर्ग

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किन दो जिलों में वर्ष 2001 की तुलना में दशकीय वृद्धि दर सबसे कम हुई है?


A) अनूपपुर, बैतुल
B) झाबुआ, मण्डला
C) बालाघाट, डिण्डोरी
D) डिण्डोरी, मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


सिद्ध बाबा पहाड़ी निम्न पठारों में से किसमें स्थित है?


A) बुंदेलखण्ड
B) बघेलखण्ड
C) मैकल पर्वत
D) रीवा-पन्ना

View Answer