Question :

‘लोहासुर’ किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?


A) उरांव
B) पनिका
C) सहरिया
D) अगरिया

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की अगरिया जनजाति का मुख्य देवता ‘लोहासुर’ है। जिसका निवास धधकती हुई भट्ठियों में माना जाता है। अगरिया लोग अपने देवता को काली मुर्गी की भेंट चढ़ाते हैं। इनका प्रिय भोजन सूअर का माँस है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है


A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतें हैं-


A) 23,040
B) 25,000
C) 26,000
D) 27,029

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान से दो नदियाँ निकलती हैं?


A) गंगोत्री
B) मुल्ताई
C) यमुनोत्री
D) अमरकंटक

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जंगल गलियारा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित किन दो राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ने पर विचार हुआ है?


A) बाँधवगढ़-कान्हा किसली
B) वन विहार-संजय
C) पन्ना-माधव
D) कान्हा-सतपुड़ा

View Answer