Question :

मध्यप्रदेश में गोंडवाना युग की चट्टानें निम्न किस क्षेत्र में मिलती है?


A) सतपुड़ा क्षेत्र में
B) बघेलखण्ड के पठार में
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र में
D) (A) और (B) दोनों

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की भू-संरचना आद्य महाकाल्प शैल समूह के आस-पास हुई मानी जाती है। प्रदेश में गोंडवाना युग की चटटानें दो क्षेत्रों में मिलती हैं-सतपुड़ा क्षेत्र तथा बघेलखण्ड का पठार।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 'खेसारी दाल' (लैथाइरस-सैटाइवस) पर प्रतिबंध है, क्योंकि कि इसका कुप्रभाव होता है:


A) अस्थि विकास पर
B) मानसिक संतुलन पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) हाथ-पाँव के जोड़ों पर

View Answer

Related Questions - 2


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का अंतर्गत अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि कितनी है?


A) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
B) पद ग्रहण की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक
C) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:

 

उद्योग स्थान
 A. डीजल इंजन कारखाना  1. जबलपुर
 B. कील एवं तार कारखाना  2. देवास
 C. जिलेटिन बनाने का कारखाना  3. इन्दौर
 D. इन्सुलिटिन बनाने का कारखाना  4. विदिशा

 

कूट :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 2 4 3 1
C) 4 1 2 3
D) 1 3 4 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश माइनिंग कॉर्पोरेशन का मुख्यालय कहाँ है?


A) सतना
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) इन्दौर

View Answer