Question :

मध्यप्रदेश में गोंडवाना युग की चट्टानें निम्न किस क्षेत्र में मिलती है?


A) सतपुड़ा क्षेत्र में
B) बघेलखण्ड के पठार में
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र में
D) (A) और (B) दोनों

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की भू-संरचना आद्य महाकाल्प शैल समूह के आस-पास हुई मानी जाती है। प्रदेश में गोंडवाना युग की चटटानें दो क्षेत्रों में मिलती हैं-सतपुड़ा क्षेत्र तथा बघेलखण्ड का पठार।


Related Questions - 1


बाँधव तथा माण्डू ताप विद्युत गृह निम्नलिखित किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
C) मध्यप्रदेश एवं गुजरात
D) मध्यप्रदेश एवं ओडिशा

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कौन थे?


A) सेठ गोविन्द दास
B) शरद जोशी
C) विष्णु प्रभाकर
D) अशोक बाजपेयी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का एकमात्र खेलकूद साप्ताहिक ‘खेल हलचल’ कहाँ से प्रकाशित होता है?


A) भोपाल
B) रायसेन
C) इन्दौर
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) ताप्ती
D) 1 एवं 3 दोनों

View Answer

Related Questions - 5


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer