Question :

मध्यप्रदेश में गोंडवाना युग की चट्टानें निम्न किस क्षेत्र में मिलती है?


A) सतपुड़ा क्षेत्र में
B) बघेलखण्ड के पठार में
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र में
D) (A) और (B) दोनों

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की भू-संरचना आद्य महाकाल्प शैल समूह के आस-पास हुई मानी जाती है। प्रदेश में गोंडवाना युग की चटटानें दो क्षेत्रों में मिलती हैं-सतपुड़ा क्षेत्र तथा बघेलखण्ड का पठार।


Related Questions - 1


मैहर में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?


A) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
B) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
C) उस्ताद अमीर खाँ
D) महाराज चक्रधर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


 निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?


A) कंदारिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?


A) ग्वालियर के सिंधिया
B) इन्दौर के होल्कर
C) नागपुर के भोंसले
D) रामगढ़ के लोधी

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?


A) विमला शर्मा
B) विजयाराजे सिंधिया
C) निर्मला यादव
D) उमा भारती

View Answer

Related Questions - 5


इनमें सेक कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

View Answer