Question :

सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश 1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश 2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश 3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश 4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :


Related Questions - 1


चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?


A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 2


सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) कृष्ण मृगों हेतु
B) पक्षियों हेतु
C) शेरों हेतु
D) साँप एवं रेंगने वाले प्राणियों हेतु

View Answer

Related Questions - 3


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है-


A) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर)
B) महात्मा गाँधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इंदौर)
C) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर)
D) एस.एन.मेडिकल कॉलेज (रीवा)

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगी हैं?


A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Sponsored Ad