Question :

सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग कुल सड़क मार्ग का कितना प्रतिशत है?


A) 4.12 प्रतिशत
B) 5.30 प्रतिशत
C) 6.52 प्रतिशत
D) 7.15 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसे गंगा तथा नर्मदा का जल विभाजक माना जाता है?


A) कैमूर कगार
B) भाण्डेर कगार
C) (A) एवं (B) दोनों
D) केवल (B)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह मूलतः एक परामर्शदात्री समिति है
B) यह खेल संघों तथा संस्थाओं को मान्यता प्रदान करती है
C) यह समिति पुरस्कारों के संबंध में भी अपनी अनुशंसाएँ राज्य सरकार को देती हैं
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


किस वंश के शासकों ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाई?


A) बघेला राजओं ने
B) कलचुरी राजओं ने
C) बुन्देला राजओं ने
D) परमार राजओं ने

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?


A) द्रविड़ियन
B) कोलोरियन
C) ऑस्ट्रेलियन
D) कॉकेशियन

View Answer