Question :

मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

Answer : B

Description :


नगरपालिका की स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है। इसके सदस्यों की संख्या 15 से 40 है, जबकि 40 से 70 नगर निगम के सदस्यों की संख्या है। मध्यप्रदेश में 96 नगरपालिकाएँ हैं तथा इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल होती है।


Related Questions - 1


‘बाँधोगढ़’ किस वंश की राजधानी थी?


A) नाग वंश
B) मघराज वंश
C) शुंग वंश
D) गुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 2


‘पद्माकर’ ने ’अलीजाह प्रकाश’ ग्रन्थ की रचना किसके दरबार में की ?


A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर

View Answer

Related Questions - 3


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?


A) मझगवाँ में
B) अंगौर में
C) हीनोता में
D) रामखेरिया में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 68,117 किमी.
B) 73,310 किमी.
C) 75,350 किमी.
D) 76,110 किमी.

View Answer