Question :
A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं
Answer : B
मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?
A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं
Answer : B
Description :
नगरपालिका की स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है। इसके सदस्यों की संख्या 15 से 40 है, जबकि 40 से 70 नगर निगम के सदस्यों की संख्या है। मध्यप्रदेश में 96 नगरपालिकाएँ हैं तथा इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल होती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल का प्रमुख कार्यालय कहाँ स्थित है?
A) बैतुल
B) इटारसी
C) जबलपुर
D) शहडोल
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था?
A) 15 अगस्त, 1947
B) 26 जनवरी, 1950
C) 1 नवम्बर, 1956
D) 1 दिसम्बर, 1958
Related Questions - 3
क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद) का देश में कौनसा स्थान है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 4
संत सिंगाजी मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र के निवासी थे?
A) बुंदेलखंड
B) बघेलखंड
C) मालवा
D) निमाड़
Related Questions - 5
कोल जनजाति पायी जाती हैः
A) रीवा, सतना, सीधी, शहडोल
B) छिंदवाडा, मण्डला, बालाघाट, रीवा
C) इन्दौर, भोपाल, मण्डला, झाबुआ
D) झाबुआ, धार, खरगौन, दतिया