Question :

मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

Answer : B

Description :


नगरपालिका की स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है। इसके सदस्यों की संख्या 15 से 40 है, जबकि 40 से 70 नगर निगम के सदस्यों की संख्या है। मध्यप्रदेश में 96 नगरपालिकाएँ हैं तथा इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल होती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में चीनी मिट्टी बर्तन उद्योग कहाँ स्थित है?


A) अमानपुर में
B) ग्वालियर में
C) चंद्रपुरा में
D) बंडोल में

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) नवदाटोली  1. अशोक के लघु शिलालेख से
 (ब) एरण  2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से
 (स) त्रिपुरी  3. सती प्रथा के साक्ष्य से
 (द) गुर्ज्जरा  4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

View Answer

Related Questions - 3


चन्देल शासकों के समय मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र को ‘जेजाकभुक्ति’ कहा जाता था?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) नर्मदा घाटी
D) रीवा-पन्ना प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश तथा भारत में एकमात्र हीरा उत्पादक क्षेत्र है-


A) पन्ना
B) मुरैना
C) रायसेन
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?


A) सोन
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पचमढ़ी
D) घाटीगाँव

View Answer