Question :

मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

Answer : B

Description :


नगरपालिका की स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है। इसके सदस्यों की संख्या 15 से 40 है, जबकि 40 से 70 नगर निगम के सदस्यों की संख्या है। मध्यप्रदेश में 96 नगरपालिकाएँ हैं तथा इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल होती है।


Related Questions - 1


राज्य में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला है-


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) अलीराजपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने कराया था?


A) चोल
B) पल्लव
C) चन्देल
D) चालुक्य

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस वस्तु द्वारा सातवाहनों के शासन संचालन का पता चलता है?


A) तांबे के सिक्के
B) शिलालेख
C) स्तूप
D) चांदी के सिक्के

View Answer

Related Questions - 4


उज्जैन का प्रसिद्ध महाकाल मंदिर लगभग पुराना है-


A) 150 वर्ष
B) 250 वर्ष
C) 350 वर्ष
D) 450 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :

 

 A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स  1. नीमच
 B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस  2. नेपानगर
 C. अखबारी कागज मिल्स  3. होशंगाबाद
 D. अल्कोलाइट फैक्टरी  4. देवास

 

कूट :  A  B  C  D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1

View Answer