Question :

मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

Answer : B

Description :


नगरपालिका की स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है। इसके सदस्यों की संख्या 15 से 40 है, जबकि 40 से 70 नगर निगम के सदस्यों की संख्या है। मध्यप्रदेश में 96 नगरपालिकाएँ हैं तथा इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल होती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) रीवा
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ऋतु संबंधी जानकारी जुटाने वाली वेधशाला यहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) पचमढ़ी
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग कब बना?


A) 1993
B) 1994
C) 1995
D) 1996

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों मे से किसकी मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लम्बाई है?


A) एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर- देवास-बॉम्बे (मुम्बई)
B) एन.एच.-7, वाराणसी-रीवा-जबलपुर-सेलम
C) एन.एच.-12, जबलपुर-भोपाल-जयपुर
D) एन.एच.-26, झाँसी-सागर-लखना दौन

View Answer