Question :

मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

Answer : B

Description :


नगरपालिका की स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है। इसके सदस्यों की संख्या 15 से 40 है, जबकि 40 से 70 नगर निगम के सदस्यों की संख्या है। मध्यप्रदेश में 96 नगरपालिकाएँ हैं तथा इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल होती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 2


देश के राष्ट्रपति पद को सुभोभित करने वाले शंकर दयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) होशंगाबाद
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से एक खनिज बिल्कुल नहीं पाया जाता-


A) पन्ना
B) हीरा
C) अभ्रक
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद् नहीं है?


A) महाराष्ट्र
B) छत्तीसगढ़
C) मध्यप्रदेश
D) आंध्र प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था?


A) 15 अगस्त, 1947
B) 26 जनवरी, 1950
C) 1 नवम्बर, 1956
D) 1 दिसम्बर, 1958

View Answer