Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) नवदाटोली  1. अशोक के लघु शिलालेख से
 (ब) एरण  2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से
 (स) त्रिपुरी  3. सती प्रथा के साक्ष्य से
 (द) गुर्ज्जरा  4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निम्न में से कौन सी नदी मध्यप्रदेश में नहीं बहती है?


A) महानदी
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 2


पचमढ़ी से सम्बंधित है-


A) धूपगढ़
B) चौरागढ़
C) जटाशंकर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


कौनसा जिला समूह मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहनों) का उत्पादन देता है?


A) भिण्ड, मुरैना
B) बस्तर, रायपुर
C) खरगौन, खण्डवा
D) सीहोर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सी रचना माखनलाल चतुर्वेदी की नहीं है?


A) बनवासी
B) समर्पण
C) समय के पाँव
D) झाँसी की रानी

View Answer