Question :

निम्न में कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है-


A) काली मिट्टी
B) कछारी मिट्टी
C) जलोढ़ मिट्टी
D) बलुई मिट्टी

Answer : C

Description :


जलोढ़ मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी होती है। इसका निर्माण नदियों द्वारा बहाकर लाई गई कछारों से होता है, मध्यप्रदेश में इसका क्षेत्रफल लगभग 3 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार की साधना स्थली उत्तर प्रदेश तथा समाधि स्थल राजस्थान रही?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भर्तृहरि
D) भूषण

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 3


ग्राणीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब हुई?


A) 1960
B) 1965
C) 1985
D) 1994

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में किस जिले में सर्वाधिक मैंगनीज पाया जाता है?


A) बालाघाट
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) खरगोन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में निर्धनता रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरू की गई है?


A) लक्ष्मीबाई योजना
B) अटल बिहारी योजना
C) दीनदयाल योजना
D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना

View Answer