Question :

मध्यप्रदेश में भास्कर मंदिर कहाँ है?


A) कुण्डल गिरि
B) गोम्मट गिरि
C) बालाजी
D) मैहर

Answer : C

Description :


दतिया से 17 किमी. की दूरी पर उन्नाव में स्थित बालाजी नामक स्थान है जो प्राचीन काल से ही बालाजी ने नाम से जाना जाता है। यहाँ पर भगवान् भास्कर का विशाल मंदिर है जो पुष्पावती नदी के तट पर बसा है।


Related Questions - 1


निम्न में से मध्यप्रदेश कि किस महिला को ह्यूस्टन विश्वविद्यालय टेक्सास (अमेरिका) का प्रेसिडेंट एवं चांसलर नियुक्त किया गया है?


A) डॉ. रेणु खटोड़
B) डॉ. सुनीता आर्य
C) डॉ. महक वर्मा
D) डॉ. नीता अवस्थी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) इन्दौर
B) छिंदवाड़ा
C) जबलपुर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश शासन ने अपनी प्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की?


A) 1993
B) 1995
C) 1998
D) 2001

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शहरी जनसंख्या का प्रतिशत क्या रहा?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 27.6 प्रतिशत
C) 26.4 प्रतिशत
D) 26.8 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer