Question :
A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार
Answer : B
वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को कौन-सा पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई थी।
A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार
Answer : B
Description :
वर्ष 2013-14 के बजट में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय सम्मानों के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों हेतु वाल्मीकि पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई है।
Related Questions - 1
किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?
A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती
Related Questions - 2
Related Questions - 3
राज्य के विस्तार के संबंध में सही कथन है-
A) राज्य की पूर्व से पश्चिम लम्बाई 870 किमी. है
B) राज्य की उत्तर से दक्षिण चौड़ाई 580 किमी. है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों सही हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन असत्य है
Related Questions - 4
‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?
A) कला
B) खेल
C) चिकित्सा
D) शान्ति
Related Questions - 5
निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?
खनिज | उत्पादन क्षेत्र |
A. सुरमा | 1. सीधी |
B. ग्रेफाइट | 2. जबलपुर |
C. टंगस्टन | 3. बैतूल |
D. कोरण्डम | 4. होशंगाबाद |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1