Question :

माध्यमिक शिक्षा मण्डल का कार्यालय कहाँ है?


A) साँची
B) भोपाल
C) गुना
D) जबलपुर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मण्डल का कार्यालय भोपाल में है, जबकि इसका संभागीय कार्यालय इंदौर में स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


गौर नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?


A) बैगा
B) मुड़िया
C) दंदामी माड़िया
D) कोरकू

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से प्रदेश के किस स्थान पर 'स्टील' प्लान्ट लगाया जा रहा है?


A) उमरिया
B) डिंडोरी
C) उज्जैन
D) देवास

View Answer

Related Questions - 4


केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश के किस स्थान पर राष्ट्रीय आदिवासी विश्व विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है?


A) अमरकंटक
B) बालाघाट
C) झाबुआ
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 5


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer