Question :

निम्न में से कौन-सा जैन तीर्थ स्थल नहीं है?


A) मुक्तागिरि
B) सोनागिरि
C) कुण्डलगिरि
D) साँची

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में जैन तीर्थ स्थलों में मुक्तागिरि (बैतूल), सोनागिरि (दतिया), गोम्मटगिरि (इन्दौर), कुण्डलवन (दमोह), पुष्पगिरि (सोनकच्छ) शामिल है, जबकि साँची बौद्ध स्तूपों के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में किस प्रकार का कोयला प्राप्त होता है?


A) बिटुमिनस
B) लिग्नाइट
C) एन्थ्रेसाइट
D) पीट

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 3


कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया गया है?


A) कुमारसंभवम्
B) शाकुंतलम्
C) मेघदूतम्
D) ऋतुसंहार

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की खेल राजधानी किसे कहा जाता है?


A) जबलपुर
B) सिंगरौली
C) इंदौर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन सा नेता नेहरु की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?


A) प्रकाशचन्द्र सेठी
B) रविशंकर शुक्ला
C) कैलाशनाथ काटजू
D) द्वारकानाथ मिश्रा

View Answer