‘दहका’ निम्नलिखित किस जनजाति का प्रसिद्ध आदिम नृत्य है?
A) पनिका
B) उरांव
C) कोरकू
D) कोल
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटियों का बैंक कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) उमरिया
B) पचमढ़ी
C) सतना
D) देवास
Related Questions - 2
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?
(1) मण्डला
(2) बालाघाट
(3) शहडोल
(4) उमरिया
सही उत्तर चुनें-
A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 4
निम्न में से किसमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?
A) हेमेटाइड
B) मैग्नेटाइट
C) लाइमोनाइट
D) साइडेराइट
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश में रेल मार्ग की लम्बाई कितनी है?
A) 4903 किमी. लगभग
B) 5015 किमी. लगभग
C) 5538 किमी. लगभग
D) 6200 किमी. लगभग