Question :

मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?


A) एच.एस. कॉमथ
B) एम.पी. श्रीवास्तव
C) आर.पी. नोहोन्हा
D) आर.पी. नायक

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव एच.एस. कॉमथ बने थे, जबकि आर.पी. नोहोन्हा दूसरे मुख्य सचिव थे। एम.पी. श्रीवास्तव एवं आर.पी. नायक मध्यप्रदेश के क्रमशः तीसरे और चौथे मुख्य सचिव हैं।


Related Questions - 1


कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राज्य आयोजना का कितना प्रतिशत निवेश करना प्रस्तावित था?


A) 4.85 प्रतिशत
B) 5.37 प्रतिशत
C) 6.92 प्रतिशत
D) 8.40 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन-सा है?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) रीवा-पन्ना का पठार
D) सतपुड़ा का पठार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में मध्यप्रदेश 'जनदर्शन कार्यक्रम' की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस गाँव से की थी?


A) अहमदपुर
B) चरनाल
C) पड़ियाला
D) हिगोनी

View Answer

Related Questions - 5


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer