मगर तथा घड़ियालों का संरक्षण कहाँ किया जा रहा है?
A) नर्मदा एवं ताप्ती नदी
B) महानदी एवं ताप्ती नदी
C) बेनगंगा एवं पेंच नदी
D) चम्बल एवं सोन नदी
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में मगर एवं घड़ियालों का संरक्षण चम्बल, सोन एवं केन अभयारण्य में होता है। मुख्यतया चम्बल (मुरैना) एवं छतरपुरा-पन्ना में घड़ियालों एवं मगर का संरक्षण किया जाता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन, जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला है?
A) श्योपुर
B) रायसेन
C) दतिया
D) हर्दा
Related Questions - 3
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 4
निम्नलिखित महिला शासकों को और उनके राज्यों/राजधानियों को सुमेलित कीजिए-
(अ) रानी दुर्गावती 1. झाँसी
(ब) महारानी लक्ष्मीबाई 2. होल्कर राज्य
(स) महारानी अहिल्याबाई 3. गढ़ मण्डला
(द) बेगम रजिया सुल्तान 4. दिल्ली
A. उदयगिरी | 1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र |
B. भीमबेटका | 2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ |
C. बाँधवगढ़ | 3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान |
D. चित्रकूट | 4. राष्ट्रीय उद्यान |
अ ब स द
A) 3 1 2 4
B) 2 1 3 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?
A) घाटीगाँव
B) करैरा
C) (A) और (B)
D) केवल (A)