Question :

मध्यप्रदेश में खेल संचालनालय की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1972
C) 1975
D) 1979

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में खेल संचालनालय की स्थापना एक स्वतंत्र कार्यालय (विभाग) के रुप में वर्ष 1975 में की गई। इसका मुख्य उद्देश्य खेल एवं युवा कल्याण गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित करना है। खेल संचालनालय की स्थापना से पूर्व इन गतिविधियों का संचालन पंचायत एवं समाज कल्याण सेवा तथा बाद मे समाज कल्याण विभाग के माध्यम से होता था। 30 जून, 1981 को खेल और युवक कल्याण गतिविधियों के सुनियोजित विकास हेतु खेल एवं युवक कल्याण विभाग गठित किया गया।


Related Questions - 1


खेल वृत्ति किस आयु से कम के युवा को दिए जाने का प्रावधान है?


A) 15 वर्ष से कम आयु
B) 19 वर्ष से कम आयु
C) 20 वर्ष से कम आयु
D) 21 वर्ष से कम आयु

View Answer

Related Questions - 2


ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?


A) सतना
B) छतरपुर
C) टीकमगढ़
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस जिले में जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?


A) मण्डला में
B) झाबुआ में
C) देवास में
D) बालाघाट में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

बाँध   -   नदी


A) राजाघाट बाँध - बेतवा नदी
B) तवा बाँध - तवा नदी
C) बाण सागर बाँध – सोन नदी
D) बरगी बाँध - बारना नदी

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश का वह कौन-सा गाँव है, जो ऊर्जा के गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत बायोमास द्वारा प्रकाशित हुआ?


A) गणेशपुरा
B) धमधरा
C) कोड़र
D) कसई

View Answer