Question :

मध्यप्रदेश में खेल संचालनालय की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1972
C) 1975
D) 1979

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में खेल संचालनालय की स्थापना एक स्वतंत्र कार्यालय (विभाग) के रुप में वर्ष 1975 में की गई। इसका मुख्य उद्देश्य खेल एवं युवा कल्याण गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित करना है। खेल संचालनालय की स्थापना से पूर्व इन गतिविधियों का संचालन पंचायत एवं समाज कल्याण सेवा तथा बाद मे समाज कल्याण विभाग के माध्यम से होता था। 30 जून, 1981 को खेल और युवक कल्याण गतिविधियों के सुनियोजित विकास हेतु खेल एवं युवक कल्याण विभाग गठित किया गया।


Related Questions - 1


उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?


A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6

View Answer

Related Questions - 2


राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?


A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश प्रशासनिक विभागों का अध्यक्ष कौन होता है?


A) संचालक
B) सचिव
C) आयुक्त
D) अवर सचिव

View Answer

Related Questions - 4


बाणसागर परियोजना में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश बिहार का क्रमशः वित्तीय अनुपात क्या है?


A) 1 : 2 : 1
B) 2 : 1 : 1
C) 2 : 1 : 2
D) 2 : 2 : 2

View Answer

Related Questions - 5


महिष्मती नगर को किसने बसाया था?


A) परमार शासक
B) चंदेल शासक
C) हैहय शासक
D) नाग शासक

View Answer