मध्यप्रदेश में खेल संचालनालय की स्थापना कब की गई?
A) 1970
B) 1972
C) 1975
D) 1979
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में खेल संचालनालय की स्थापना एक स्वतंत्र कार्यालय (विभाग) के रुप में वर्ष 1975 में की गई। इसका मुख्य उद्देश्य खेल एवं युवा कल्याण गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित करना है। खेल संचालनालय की स्थापना से पूर्व इन गतिविधियों का संचालन पंचायत एवं समाज कल्याण सेवा तथा बाद मे समाज कल्याण विभाग के माध्यम से होता था। 30 जून, 1981 को खेल और युवक कल्याण गतिविधियों के सुनियोजित विकास हेतु खेल एवं युवक कल्याण विभाग गठित किया गया।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में हथकरघा वस्तु एवं परम्परागत हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन है?
A) महेश्वर-चन्देरी
B) ग्वालियार-इन्दौर
C) रतलाम-जबलपुर
D) देवास-मंदसौर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में सतना जिले मे मैहर क्यों प्रसिद्ध है?
A) संदर खुदाई के लिए
B) प्रसिद्ध संगीत के कारण
C) प्रसिद्ध वन विहार होने से
D) ज्योतिर्लिंग के लिए
Related Questions - 3
चंबल परियोजना में मध्यप्रदेश के साथ किस और राज्य की भागीदारी है?
A) उत्तरप्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश में नहीं बहती है?
A) महानदी
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) कृष्णा
Related Questions - 5
'ग्रेन फॉर ग्रीन' योजना क्या है?
A) वानिकी योजना
B) दुग्ध उत्पादन योजना
C) दलहन योजना
D) उन्नत बीज योजना