राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?
A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर
Answer : B
Description :
जबलपुर की तैमूर श्रृंखला की तलहटी में रुपनाथ एक रमणीक स्थल है। प्राचीन समय से यह एक तीर्थ स्थल है जहाँ राम, लक्ष्मण एवं सीता के नाम पर तीन सरोवर हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?
A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज
Related Questions - 4
‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस शहर में दंत चिकित्सा महाविद्यालय स्थित है?
A) इन्दौर
B) खण्डवा
C) भोपाल
D) रतलाम