Question :

राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?


A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर

Answer : B

Description :


जबलपुर की तैमूर श्रृंखला की तलहटी में रुपनाथ एक रमणीक स्थल है। प्राचीन समय से यह एक तीर्थ स्थल है जहाँ राम, लक्ष्मण एवं सीता के नाम पर तीन सरोवर हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में एल्केलॉइड फैक्ट्री कहाँ पर स्थित है?


A) नीमच
B) पन्ना
C) राजगढ़
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. अमरकंटक  1. जबलपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गाँधी   3. वीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. सोहागपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर जबालिपुरम् किये जाने का प्रस्ताव किया गया है?


A) गुना
B) जबलपुर
C) जगन्नाथपुरी
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत कितनी थी?


A) 70.33
B) 72.73
C) 73.33
D) 76.83

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्यों के वेतन भत्ते तथा अन्य सेवा स्थितियाँ निर्धारित की जाती है-


A) मुख्य सचिव द्वारा
B) मुख्यमंत्री द्वारा
C) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer