Question :

वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत कितनी थी?


A) 70.33
B) 72.73
C) 73.33
D) 76.83

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गयी है?


A) किसी अपराध के दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धोपकरण कारखाना नहीं है?


A) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया)
B) गन गैरिज फैक्ट्री (जबलपुर)
C) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (जबलपुर)
D) ग्रे आयरन फैक्ट्री (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उवर्रक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) गुना
B) पन्ना
C) मण्डला
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer