Question :

मध्यप्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर जबालिपुरम् किये जाने का प्रस्ताव किया गया है?


A) गुना
B) जबलपुर
C) जगन्नाथपुरी
D) कटनी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर का नाम ऋषि जबालि के नाम पर जबालिपुरम करने का प्रस्ताव शहर की म्युनिसिपल कॉपोरेशन ने सर्वसम्मति से पारित किया है।


Related Questions - 1


राज्य में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला है-


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) अलीराजपुर

View Answer

Related Questions - 2


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer

Related Questions - 3


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन है?


A) खण्डवा
B) बैतूल
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा

View Answer