Question :

निम्न में से किस जिले में बंजर भूमि का प्रतिशत अधिक है?


A) टीकमगढ़
B) शाजापुर
C) रतलाम
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


प्रदेश के 21.75% भू-भाग पर बंजर पायी जाती है। यह अधिकतर प्रदेश के 17 जिलों में केन्द्रित है। इनमें मुख्यतः टीकमगढ़, शाजापुर, रतलाम, गुना, भिण्ड, मंदसौर, नरसिंहगढ़ तथा राजगढ़ में हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ पर स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) पीथमपुर (धार)
C) मेघनगर (झाबुआ)
D) मनेरी (मण्डला)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर मुमताज की दो कब्रों के सम्बंध में इतिहासकारों में मदभेद बना हुआ है?


A) नरसिंहपुर
B) बुरहानपुर
C) खरगौन
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


सबसे कम नगरीकृत जिला समूह का सही क्रम बताइए?


A) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ
B) झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी, सीधी
C) सीधी, डिण्डोरी, झाबुआ, अलीराजपुर
D) सिवनी, डिण्डोरी, अलीराजपुर, झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है-


A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer