Question :

व्यवसाय के आधार पर गोंड जनजाति की निम्न उपजनजातियाँ हैः


A) अगरिया
B) ओझा
C) प्रधान
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति व्यवसाय के आधार पर कई उपजातियों में विभाजित है। जैसे – लोहे का काम करने वाला वर्ग अगरिया, मंदिरों में पूजा-पाठ करने वाले प्रधान तथा पंडिताई एवं तांत्रिका क्रिया करने वाले ‘ओझा’ कहे जाते हैं।


Related Questions - 1


‘बाँधोगढ़’ किस वंश की राजधानी थी?


A) नाग वंश
B) मघराज वंश
C) शुंग वंश
D) गुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 2


देश का प्रथम विकलांग पुनर्वास केन्द्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित किया जा रहा है


A) बैतूल
B) बड़वानी
C) जबलपुर
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का स्काउट्स एवं गाइड्स मुख्यालय कहाँ स्थित है?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) मुरैना
B) झाबुआ
C) बालाघाट
D) होशंगाबाद

View Answer