Question :

सम्राट अशोक ने विदिशा के श्रेष्ठी की पुत्री से विवाह किया उसका नाम क्या था?


A) कनिष्ठा
B) श्रीदेवी
C) मिताली
D) रत्नप्रिया

Answer : B

Description :


मौर्य सम्राट अशोक ने उज्जयिनी जाते हुए विदिशा के श्रेष्ठी की पुत्री श्रीदेवी के साथ विवाह किया था। इसी से अशोक के पुत्र महेन्द्र तथा पुत्री संघमित्रा का जन्म हुआ था।


Related Questions - 1


इन्दौर के होल्कर राजाओं ने कहाँ राज्य किया?


A) महाकौशल
B) गोंडवाना
C) मालवा
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


ओंकारेश्वर जल विद्युत केन्द्र की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?


A) 350 मेगावॉट
B) 450 मेगावॉट
C) 520 मेगावॉट
D) 770 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 3


‘साल वृक्ष’ किस जनजाति का पवित्र वृक्ष है?


A) गोंड
B) मुरिया
C) कोरकू
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में मध्यप्रदेश में किस स्थान पर 11-12 वीं सदी की जैन प्रतिमा मिली है?


A) भूमरा
B) कसरावद
C) एरण
D) पिपरिया

View Answer