Question :

सम्राट अशोक ने विदिशा के श्रेष्ठी की पुत्री से विवाह किया उसका नाम क्या था?


A) कनिष्ठा
B) श्रीदेवी
C) मिताली
D) रत्नप्रिया

Answer : B

Description :


मौर्य सम्राट अशोक ने उज्जयिनी जाते हुए विदिशा के श्रेष्ठी की पुत्री श्रीदेवी के साथ विवाह किया था। इसी से अशोक के पुत्र महेन्द्र तथा पुत्री संघमित्रा का जन्म हुआ था।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?   


A) 33
B) 35
C) 36
D) 37

View Answer

Related Questions - 3


मण्डला स्थित मोती महल का निर्माण निम्नलिखित किस शासक द्वारा कराया गया?


A) वीरसिंह देव
B) मदन शाह
C) ह्रदय शाह
D) नरेन्द्र शाह

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के मानचित्र में समवर्षा रेखाओं की बनावट है-


A) मोड़दार
B) लहरदार
C) गोलाकार
D) रेखीय

View Answer

Related Questions - 5


जवाहर रोजगार योजना का प्रारंभ कब किया गया?


A) 1989
B) 1994
C) 1998
D) 2000

View Answer