Question :

काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

Answer : B

Description :


काली मिट्टी को तीन भागों में बाँटा गया है, जिसमें से सर्वाधिक क्षेत्रफल साधारण गहरी काली मिट्टी का (37%) आता है, इसके बाद छिछली काली (7.1%) तथा गहरी काली का (3.5%) क्षेत्र आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ऑप्टिकल फाइबर योजना स्थापित की गई है?


A) मण्डीदीप में
B) परदेशीपुरा में
C) बानमौर में
D) डबरा में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक शहरी आबादी वाले जिलों का सही क्रम बताइये?


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर
B) उज्जैन, इन्दौर, जबलपुर, भोपाल
C) इन्दौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर
D) उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाले राज्यों की संख्या है-


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की भाण्डेर तहसील को किस जिले में मिलाया गया है?


A) श्योपुर
B) दतिया
C) शिवपुरी
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 5


सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?


A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील

View Answer