Question :

काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

Answer : B

Description :


काली मिट्टी को तीन भागों में बाँटा गया है, जिसमें से सर्वाधिक क्षेत्रफल साधारण गहरी काली मिट्टी का (37%) आता है, इसके बाद छिछली काली (7.1%) तथा गहरी काली का (3.5%) क्षेत्र आता है।


Related Questions - 1


किस स्थान पर कोई बड़ा बिजलीघर नहीं है?


A) सारणी
B) बरगी
C) झाबुआ
D) कोरबा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की कौन-सी जनजाति ‘कबीर’ पंथी है?


A) कोरकू
B) सहरिया
C) पनिका
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 3


भर्तृहरि की गुफाएँ किस जिले में हैं?


A) धार
B) उज्जैन
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 4


गेहूँ एवं मक्का पर अनुसंधान के लिए एक नये अंतर्राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की जा रही है ?


A) छतरपुर
B) जबलपुर
C) नरसिंहपुर
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 5


जबलपुर किस नदी के तट पर बसा है?


A) नर्मदा
B) पार्वती
C) बैनगंगा
D) क्षिप्रा

View Answer