Question :

काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

Answer : B

Description :


काली मिट्टी को तीन भागों में बाँटा गया है, जिसमें से सर्वाधिक क्षेत्रफल साधारण गहरी काली मिट्टी का (37%) आता है, इसके बाद छिछली काली (7.1%) तथा गहरी काली का (3.5%) क्षेत्र आता है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में वह कौन-सा स्थान है जहाँ ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?  


A) बावनगजा
B) पावागिरि
C) चित्रकूट
D) पीताम्बरा पीठ

View Answer

Related Questions - 2


विश्व का दूसरा तथा देश का पहला आदिवासी संचार शोध केंद्र कहाँ स्थापित है?


A) बड़वानी
B) शहडोल
C) सीधी
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्र सरकार की योजनानुसार मध्यप्रदेश के किस शहर में रेडीमेड गार्मेन्ट कॉम्पलेक्स विकसित किया जा रहा है?


A) भिण्ड
B) इन्दौर
C) टीकमगढ़
D) अशोकनगर

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले कौनसे परिवार के राजा थे?


A) चंदेल
B) रौहेल्ला
C) गुप्त
D) मौर्य

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल गैस त्रासदी की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित हुआ?


A) डी. के. गुप्ता आयोग
B) भूरेलाल आयोग
C) एन. के. सिंह आयोग
D) वी. एस. सेन आयोग

View Answer