Question :

काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

Answer : B

Description :


काली मिट्टी को तीन भागों में बाँटा गया है, जिसमें से सर्वाधिक क्षेत्रफल साधारण गहरी काली मिट्टी का (37%) आता है, इसके बाद छिछली काली (7.1%) तथा गहरी काली का (3.5%) क्षेत्र आता है।


Related Questions - 1


कुँवारी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) शिवपुरी का पठार
B) बागली गाँव
C) काकरी-बरडी
D) अमरवाडा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश को सर्वाधिक क्षति किस क्षेत्र में हुई?


A) शैक्षणिक क्षेत्र में
B) भौगोलिक क्षेत्र में
C) सामाजिक क्षेत्र में
D) आर्थिक क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 3


वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन हैं?


A) किनफामसिंह नोगकिनरिह
B) दीनदयाल शोध संस्थान
C) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिसन
D) ओम प्रकाश टाक

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतें हैं-


A) 23,040
B) 25,000
C) 26,000
D) 27,029

View Answer

Related Questions - 5


अनसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गो की महिलाओं एवं बच्चों को उन्तनि के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश में किस संस्थान/विश्वविद्यालय की स्थापनी की गई है?


A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
B) महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय
C) विक्रम विश्वविद्यालय
D) डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान

View Answer