Question :

काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

Answer : B

Description :


काली मिट्टी को तीन भागों में बाँटा गया है, जिसमें से सर्वाधिक क्षेत्रफल साधारण गहरी काली मिट्टी का (37%) आता है, इसके बाद छिछली काली (7.1%) तथा गहरी काली का (3.5%) क्षेत्र आता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा खनिज सबसे कम कठोर है?


A) केओलिन
B) यल्क
C) हीरा
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में लागू नगरपालिका अधिनियम के अनुसार निम्नलिखित कौन-सा कार्य उसके अनिवार्य कर्त्तव्य के अंतर्गत नहीं आता?


A) सार्वजनिक शौचालय
B) सार्वजनिक बाग
C) सड़क की लाइटिंग
D) सार्वजनिक बाजारों एवं वधशालाओं की व्यवस्था

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन निम्नलिखित में से क्या पूर्णतः निषिद्ध है?


A) गिरफ्तारी पूर्व जमानत
B) गिरफ्तारी पश्चात् जमानत
C) परिवीक्षा का लाभ
D) उपुर्यक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिहोर में खेल स्कूल कब स्थापित किया गया था?


A) 1996
B) 1998
C) 2000
D) 2003

View Answer