Question :

निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के गणेशपुर (राजगढ़) में देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है। इसका शिलान्यास केन्द्रीय नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारुख अब्दुला ने सितम्बर 2010 में किया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश कृषक आयोग के गठन का निर्णय कब किया गया?


A) मार्च, 2004
B) जनवरी, 2005
C) मार्च, 2006
D) जनवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 2


गांधी सागर बाँध पर जल विद्युत केन्द्र का निर्माण कब हुआ?


A) 1960 में
B) 1961 में
C) 1962 में
D) 1963 में

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन मध्यप्रदेश के ‘झाडू अभियान’ के प्रणेता रहे?


A) शंकर पण्डित
B) विट्ठलभाई पटेल
C) आचार्य रजनीश
D) महाराज ब्रजराज सिंह जूदेव

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का गठन कब किया गया?


A) 1968
B) 1970
C) 1978
D) 1980

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer