Question :

निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के गणेशपुर (राजगढ़) में देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है। इसका शिलान्यास केन्द्रीय नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारुख अब्दुला ने सितम्बर 2010 में किया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में रेलवे रिंग बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सिधौली (ग्वालियर)
B) पथरिया (दमोह)
C) पाटन (दुर्ग)
D) महू (इन्दौर)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने किस खेल को ‘राज्य खेल’ का दर्जा प्रदान किया है?


A) हॉकी
B) मलखम्ब
C) शतरंज
D) कबड्डी

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद) का देश में कौनसा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 4


गाँधी सागर जल विद्युत केन्द्र कहाँ पर है?


A) मंदसौर
B) अजयगढ़
C) जामगांव
D) डिंडोरी

View Answer

Related Questions - 5


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer