Question :

निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के गणेशपुर (राजगढ़) में देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है। इसका शिलान्यास केन्द्रीय नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारुख अब्दुला ने सितम्बर 2010 में किया है।


Related Questions - 1


कलेंडरिंग संयंत्र कहाँ स्थित है?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 2


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 4


ऑप्टेल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?


A) रतलाम में
B) शहडोल में
C) सीधी में
D) शिवपुरी में

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में मध्यप्रदेश का जनसंख्या एवं क्षेत्रफल में सबसे छोटा सम्भाग कौन-सा है?


A) चम्बल
B) मन्दसौर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन

View Answer