Question :

मध्यप्रदेश में होल्कर राज्य की स्थापना कब की गई?


A) 1715
B) 1719
C) 1739
D) 1743

Answer : C

Description :


आज का इन्दौर संभाग पूर्व में होल्कर राज्य का मुख्यालय था। होल्कर राज्य की स्थापना 1739 में सुबेदार मल्हारराव होल्कर ने मालवा के पठारी क्षेत्र में की, जो सन् 1947 में देश की आजादी के बाद मध्य भारत मे विलीन हुआ।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा खनिज सबसे कम कठोर है?


A) केओलिन
B) यल्क
C) हीरा
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 2


सूती कपड़ा उत्पादन में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्र सरकार की योजनानुसार मध्यप्रदेश के किस शहर में रेडीमेड गार्मेन्ट कॉम्पलेक्स विकसित किया जा रहा है?


A) भिण्ड
B) इन्दौर
C) टीकमगढ़
D) अशोकनगर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में नवीन एकीकृत पाठ्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) मई 1975
B) जून 1980
C) जुलाई 1986
D) जनवरी 1990

View Answer

Related Questions - 5


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer