Question :

पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक उत्थान एवं कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधिय के लिए मध्यप्रदेश के बजट (2013 -14) में कितनी राशि का प्रावधान प्रस्तावित किया गया था ?


A) 548 करोड़ रु.
B) 572 करोड़ रु.
C) 583 करोड़ रु.
D) 749 करोड़ रु.

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?


A) मो शफी कुरैशी
B) राम नरेश यादव
C) राम प्रकार गुप्त
D) छगनभाई मंगूभाई पटेल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में चम्बल नदी का उद्गम स्थल जानापाव निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) बुन्देलखण्ड का पठार
B) रीवा पन्ना का पठार
C) मध्य उच्च प्रदेश
D) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

View Answer

Related Questions - 4


अमरकंटक तापविद्युत् गृह किस क्षेत्र में है?


A) राजगढ़
B) शहडोल
C) विदिशा
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) दतिया
B) पन्ना
C) रीवा
D) सीधी

View Answer