Question :

मध्य प्रदेश का सबसे प्राचीन विश्व विद्यालय कौन सा है?


A) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
B) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
C) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
D) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर

Answer : B

Description :


डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर - 1946

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन - 1957

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर - 1957

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर - 1964


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?


A) लगभग 3.5 लाख एकड़
B) लगभग 4.5 लाख एकड़
C) लगभग 5.7 लाख एकड़
D) लगभग 6.4 लाख एकड़

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य का उत्तरायण होने से प्रदेश में क्या परिवर्तन होगा?


A) तापमान में वृद्धि
B) तापमान में कमी
C) तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
D) तापमान बराबर होगा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-

 

(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है

(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है

(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है

(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।


A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रशेखर आजाद किस जिले में पैदा हुए थे?


A) खरगोन
B) खण्डवा
C) झाबुआ
D) इंदौर

View Answer